केंद्रीय संचार ब्यूरो की विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
उदयपुर, 20 जनवरी – स्मार्ट हलचल/हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम जहाँ भी हों और जो भी करें उसे बेहतर ढंग से करने का प्रयास करेंगे तो इस सपने को पूरा करने में सहायक बनेंगे। यह उद्गार केंद्रीय कानून एवं न्याय, संस्कृति तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने व्यक्त किए। वे यहाँ केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा पीएम श्री राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर शहर के विधायक श्री ताराचंद जैन, प्रवर डाक अधीक्षक श्री अक्षय भानुदास, रवींद्र श्रीमाली, राजेंद्र शेखावत आदि उपस्थित थे।
श्री मेघवाल ने प्रदर्शनी का फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इसके पश्चात् आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको सपने देखने चाहिए और वे बड़े भी होने चाहिए, मगर इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हमें उन सपनों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अनवरत प्रयास करने चाहिए। इसकी योजना इस तरह बनानी चाहिए ताकि हम दिन-रात मेहनत करने के लिए प्रेरित हो सकें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा तथा पराग मांदले ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए श्री रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि इस पाँच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अलावा विभिन्न राजकीय विभागों के स्टॉल यहाँ लगाए गए हैं जहाँ विभिन्न योजनाओं की जानकारी व सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
इस अवसर पर सुकन्या समृद्धि योजना की लाभार्थी सुश्री हयात फातिमा तथा सुश्री कार्तिका सुथार को मंत्री महोदय के हाथों बचत खाते की पुस्तिका प्रदान की गई। इसके अलावा इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व विभिन्न सत्रों में सीडीपीओ श्री प्रताप सिंह ने महिला व बाल विकास विभाग की, श्री अक्षय भानुदास व ऐश्वर्य भटनागर ने डाक विभाग की, श्रीमती विमला वीरवाल ने महिला अधिकारिता विभाग की, श्री शिवदयाल मीणा ने कृषि विभाग की तथा श्री मितेश स्वर्णकार ने भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित दर्शकों को दी।
कार्यक्रम का संचालन फूलसिंह गहलोत ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रेम सिंह ने किया। इस अवसर पर विभाग से पंजीकृत कला समूह लीलादेवी तेरा ताली पार्टी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नगर निगम, उदयपुर, डाक विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नयी पीढ़ी में लोकप्रिय मोशन गेम, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव देने वाले वीडियो, ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री वीडियो के साथ-साथ फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न फिटनेस उपकरण भी दर्शकों के प्रयोग के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा कैरीकेचर फोटो, रिंग लाइट फोटो, ऑनलाइन क्विज आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्रधानमंत्री गति शक्ति, जल जीवन मिशन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 एवं 2.0, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मान धन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, मिशन लाईफ, स्किल इंडिया सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल लगाए गए हैं। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 24 जनवरी, 2025 तक सुबह 10 से शाम 04 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।