शाहपुरा। जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में रिंग रोड से गिरकर कर कार दुर्घटना में शाहपुरा के फुलिया कला क्षेत्र के चार जनों की मौत हो गई थी। जिनका सोमवार सुबह गमगीन माहौल में धानेश्वर रोड पर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए पास ही के गांव खेड़ा हेतम के 7 जने दाह संस्कार के बाद शुद्धीकरण हेतु नहाने के लिए पास बह रही खारी नदी में नहाने उतरे थे इस दौरान नदी के तेज बहाव में युवक डूब गए। जानकारी के अनुसार खेड़ा हेतम निवासी महेंद्र माली पुत्र रामेश्वर माली उम्र 25 वर्ष और बरदी चंद पुत्र द्वारका माली की डूबने से मौत हो गई। वहीं महेश पुत्र राधेश्याम शर्मा उम्र 35 वर्ष नदी के तेज बहाव में बह गया जो लापता है उसकी तलाश की जा रही है और राकेश (28) पुत्र महादेव माली, जीवराज (30) पुत्र रामेश्वर माली, विजय प्रताप सिंह (30) निवासी सुपा, मुकेश गोस्वामी ( 25) निवासी पनौतिया को नदी से निकालकर उपचार के लिए फुलिया कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां से तीन युवकों को शाहपुरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । वही घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह और सांसद दामोदर अग्रवाल मौके पर पहुंचे और हालातो का जायजा लिया साथ ही परिजनो को ढांढस बंधाया ।