शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद की ओर से गुरुवार, 9 अक्टूबर को फुलिया में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फुलिया सरपंच रामधन चैधरी, बीपीएम शिव प्रकाश टेलर, राजेश सोलंकी, बैंक प्रतिनिधि नमोनारायण जी, पुलिस थाने से प्रभु जी और परिषद की सदस्य चेतना लुहार, नारायणी, रीना, मनभर, संगीता, कन्या, विद्या, अंशुल, आशीष, पदम कंवर, पिंकू लोहार, हंसराज, पूजा, मुकेश, बजरंग और शमा जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके बाद राजीविका की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा हुई। सभा में आगामी वर्ष के बजट, कार्यकारिणी चुनाव और नए योजनाओं की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया। हुकमपुरा, माली खेड़ा, डोरिया, तस्वारिया, फुलिया, रामपुरा समेत कई गांवों से लगभग 250 से अधिक महिलाएं इस आम सभा में शामिल हुईं।
सभा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए राजस्थानी नृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। राजीविका के आगामी नए प्रोजेक्ट्स, साइबर क्राइम जागरूकता और जीरो थ्प्त् की जानकारी भी महिलाओं को दी गई। इससे महिलाओं में सुरक्षा, जागरूकता और डिजिटल समझ को बढ़ावा मिला।
पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम में अनाज और पोषण संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को पौष्टिक आहार, संतुलित भोजन और घरेलू पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिलाओं के लिए विभिन्न रोमांचक खेल भी आयोजित किए गए, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सभा का समापन गरबा नृत्य के साथ किया गया। इस आयोजन का संचालन नैनिका जैन ने किया। कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों ने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और सामूहिक प्रयासों की सराहना की।
इस तरह की पहल से ग्रामीण महिलाएं अपने सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित होती हैं। आयोजन में भाग लेने वाली महिलाओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उन्हें न केवल नए कौशल सिखाते हैं, बल्कि उन्हें समाज में अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों को समझने का अवसर भी प्रदान करते हैं। इस सभा ने साबित कर दिया कि ग्रामीण महिला शक्ति किसी भी क्षेत्र में बदलाव लाने और समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम है।


