शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत फुलिया कलां पुलिस ने थानाधिकारी देवराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता ने थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिया से अरवड व डियांस की सरहद से अवैध बजरी खनन व परिवहन करते हुये तथा गांव कजोडिया नदी मे बिना नम्बरी आईसर ट्रेक्टर चालक कमल पिता ओमप्रकाश आर्चाय निवासी कादेडा द्वारा ट्रेक्टर मे लगी बाकेट से नदी मे अवैध बजरी खनन करते हुये कुल 4 ट्रेक्टर-ट्रॉली को डिटेन किया गया।अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग भीलवाडा को सूचित किया गया।