गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र के फूलनगर में जल झूलनी एकादशी का पर्व बड़े ही धार्मिक रूप से मनाया गया फूलनगर बस्ती में बाबा रामदेव मंदिर से बाबा का बैवाण सजाया गया धर्म ध्वजा के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शोभायात्रा प्रस्थान हुई जहां पर ग्रामीणों ने धर्म ध्वजा का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया वही ग्रामीणों द्वारा बाबा के पूजा अर्चना कर शोभायात्रा मैं शामिल हुए शोभायात्रा रावलिया तालाब पर पहुंचे जहां पर ट्यूबवेल के शुद्ध जल से बाबा का स्नान हुआ तत्पश्चात मंदिर की ओर प्रस्थान हुए इस दौरान पुजारी मदनलाल,पप्पू लाल,मुकेश कुमार,सुखदेव,गोपाल,बद्री लाल मुकेश कालू लाल लोकेश हरजीराम महावीर भोजाराम रामप्रसाद दयाराम टनु रामराज जगदीश नंदलाल कैलाश विनोद कुमार मुकेश,आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।