दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@ स्मार्ट हलचल|सावर पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांव चिकल्या में सोमवार को हुई मावट की बारिश ने पंचायत प्रशासन की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया। गांव के 70 वर्षीय उदा लाल पुत्र छोटू मीणा के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर टीन शेड नहीं होने से परिजन और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के बीच शव यात्रा जब श्मशान घाट पहुंची तो बारिश से बचाव का कोई इंतजाम नहीं था। मजबूरी में परिजनों को भीगते हुए दाह संस्कार करना पड़ा। यह नजारा देखकर ग्रामीणों में रोष फैल गया।
ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट पर टीन शेड निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है, लेकिन पंचायत प्रशासन की अनदेखी के कारण अब तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई।
गांव के बुजुर्गों ने कहा कि हर बरसात में यही हालात बनते हैं, पर प्रशासन सिर्फ कागजों में कार्रवाई दिखाता है। ग्रामीणों ने शीघ्र स्थायी टीन शेड निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में किसी परिवार को ऐसी कठिनाई भरी स्थिति से न गुजरना पड़े।
अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने अस्थायी टीन शेड का जुगाड़ कर किसी तरह दाह संस्कार संपन्न किया।


