ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल /चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न थानान्तर्गत तीन लावारिस शवों का शिवसेना की ओर से अंतिम संस्कार किया गया जिसमें दो पुरुष तथा एक महिला थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगरार थानान्तर्गत सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुजरात के रहने वाले उक्त व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस द्वारा परिजनों से सम्पर्क किया गया उनके द्वारा आर्थिक हालत ठीक नहीं होने से शव लेने से इंकार कर दिया गया। वहीं चंदेरिया थानान्तर्गत एक व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो गई जिसकी पुलिस ने शिनाख्ती के प्रयास किये किन्तु सफलता नहीं मिली। इसी प्रकार शहर कोतवाली चित्तौड़गढ़ थानान्तर्गत किला रोड़ पर रहने वाली तथा थैलियां बीन कर अपना जीवन यापन करने वाली एक युवती की अचानक मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही की।
तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद को सुपुर्द किया। गोपाल वेद द्वारा दो शवों का सिटी मोक्षधाम एवं एक शव का बेड़च नदी स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान भारत विकास परिषद के नवीन वर्डिया, रमेश ईनाणी, कन्हैयालाल देवपुरा, मातेश्वरी गो कृपा के पुष्कर नराणिया, हेमंत भट्ट, किशन ओड़, चांद छापरवाल, इस्माइल भाई, पार्षद अनिल ईनाणी, राजेश ईनाणी, भेरूलाल शर्मा, पप्पू गुर्जर, शंकर माली, बाबूलाल गुर्ज, उदयलाल दमामी, कालू सिंह आदि उपस्थित रहे।