Homeभीलवाड़ाफुटकर व्यापारियों के प्रति फिर भड़का दुकानदारों का गुस्सा, दोपहर तक दुकानें...

फुटकर व्यापारियों के प्रति फिर भड़का दुकानदारों का गुस्सा, दोपहर तक दुकानें रखी बंद, निगम में आयुक्त नही मिलने से व्यापारी हुए आक्रोशित, हनुमान चालीसा का पाठ किया

भीलवाड़ा । रविवार को इंद्रा मार्केट और स्टेशन रोड पर स्थित दुकानदारों ने सड़क पर पुराने कपड़े बेचने वालो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया था दुकानदारों का आरोप है की सड़क पर पुराने कपड़े बेचने वाले अपनी दादागिरी लगाते है और दुकानों के सामने बैठकर पुराने कपड़े बेचते है जिससे अतिक्रमण तो हो ही रहा है साथ ही उनकी ग्राहकी पर भी प्रभाव पड़ रहा है । पुलिस ओर निगम की समझाइश के बाद रविवार को तो एकबारगीय मामला शांत हो गया था लेकिन सोमवार को फिर से दुकानदारों ने फुटकर व्यापारियों के खिलाफ जंग छेड़ दी और विरोध में अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को दोपहर तक बंद रखा । दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया और रैली निकालकर नगर निगम पहुंचे जहां आयुक्त को ज्ञापन देना था लेकिन आयुक्त के सीट पर नही होने से दुकानदारों में और भी आक्रोश फैल गया तत्पश्चात सभी ने निगम परिसर में बैठकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया । व्यापारियों ने आरोप लगाया है की सड़क पर पुराने कपड़े बेचने वालो को सड़क किनारे बैठने की कहते है तो वह उल्टा दादागिरी करते है और अतिक्रमण ने दुकानदारों की मुश्किल बढ़ा दी है प्रशासन को भी कई बार समस्या बताई लेकिन समाधान तो नही निकला उल्टा यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है इनके अतिक्रमण से लोगो का आवागमन भी बाधित हो रहा है वाहन चालकों को भी समस्या आती है जिला कलेक्टर को भी दुकानदारों ने ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है । व्यापारियों ने चेतावनी दी है की अबकी बार जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं होता है तो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES