भीलवाड़ा । शहर के जी सेक्टर आजादनगर में रोड लाइट बंद होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वाहन चालको को खासी दिक्कत होती है । आजादनगर जी सेक्टर में स्थित स्वास्तिक हाइट्स के सामने,सेंट पॉल स्कूल के पास विद्युत पोल- 466 की लाइट महीनों से बंद पड़ी है। इसके चलते ऋषि वाटिका से गौतम आश्रम तक अंधेरा ही रहता है। राहगीरों को आने जाने में परेशानी होने के साथ ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस समस्या पर विभाग द्वारा अब तक ध्यान नही दिया गया है जो गहरी नींद में है यह लापरवाही आम आदमी पर भारी पड़ सकती है । प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है । स्थानीय लोगो ने शीघ्र इस समस्या के समाधान की मांग की है ।