भगवानपुरा 9 जनवरी 2021 श्यामसुंदर सोनी भगवानपुरा कस्बे में प्रशासन के साथ ही ग्रामीणों ने भी पहरेदारी का कार्य शुरू कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुरा के ही जनप्रतिनिधि और वार्ड नंबर 7 के वार्ड पंच मनोज सोनी ने बताया कि । बढ़ती हुई चोरियों को देखते हुए भगवानपुरा में हमने अलग-अलग गली मोहल्लों में समूह बनाकर युवा वर्ग द्वारा शुक्रवार रात्रि से पहरेदारी का कार्यक्रम शुरू किया । इसके तहत पूरे गांव में से सभी युवा अलग-अलग गली मोहल्लों में अपनी जागरूकता के चलते लोगों को जागरूक करने में तहे दिल से लगे हुए हैं । और हमें ऐसी आशा है कि इस से हमारे गांव में चोरी की वारदातें नहीं हो पाएगी । यह कार्यक्रम पूरे सर्दी के कार्यकाल में जारी रहेगा। इस प्रकार भगवानपुरा एक नई पहल का आगाज हुआ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |