रायला ( लक़्क़ी शर्मा) कहते हैं सपने अगर सच्चे जज़्बे से देखे जाएं तो कोई मंज़िल दूर नहीं होती। इसका जीता-जागता उदाहरण बने हैं रायला क्षेत्र के भटेडा का होनहार युवा राघव दरगड़, जिन्होंने जी मेन्स परीक्षा में (All India Level) पर 1279वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। राजेश कुमार व रेखा देवी के पुत्र राघव ने जयपुर में रहकर दिन-रात मेहनत की और सफलता की वो सीढ़ी चढ़ी, जिसका सपना हर विद्यार्थी देखता है। राघव की कामयाबी पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। इस ऐतिहासिक कामयाबी का श्रेय राघव ने अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। उनका कहना है कि बिना उनके मार्गदर्शन और सहयोग के यह संभव नहीं था। उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं तथा युवाओं को प्रेरणा लेने की सलाह दी है।