भीलवाड़ा । श्री राम गौसेवा समिति के राम लखन को सोमवार शाम अभिषेक और अंकित सुवालका से सूचना मिली कि एक गाय का बछड़ा 100 फीट रोड रेलवे पटरी के पास देव विहार की मुख्य सड़क पर मृत पड़ा है । सुचना पर राम लखन, राकेश गुर्जर, करण, आकाश, पहुचे ओर मृत बछड़ा मालिक का होना पाया,मरने पर उसे खुले मे कुत्तो को खाने के लिए फेक दिया समिति द्वारा JCB बुला कर खड्डा करवा गौवंश का मिट्टी दाग़ किया गया. । मोके पर प्रताप नगर थाना के दीवान जानकी लाल ओर कॉस्टेबल मुकेश पहुँचे । गौसेवकों ने इस घटना क्रम की निंदा की ओर ऐसे गाय मालिकों द्वारा नीचता करने के लिए पाबंद करने या सजा देने की मांग की और कहा की ये समाज मे आराजकता फैलाने का काम काम कर रहे है ।