भीलवाड़ा । श्री राम गौसेवा समिति के राम लखन ने बताया कि केशव अस्पताल के सामने एक गाय को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, मृत गाड़ी बुलवा उसे भिजवाया, सुभाष नगर थाना जाब्ता मौजूद रहे उसके तुरंत बाद एक महिला का उसी स्थान पर गाड़ी स्लिप हो गई जिसे समिति के लखन द्वारा उस महिला को गोद में उठा कर पुलिस जीप में बैठा कर पास स्थित निजी अस्पताल में लेकर उपचार करवाया । मौके पर राम लखन ,अजय ,रमन, मुकेश जाट , आदि गौभक्त मौजूद रहे ।