रोहित सोनी
आसींद । थाना क्षेत्र में गुलाबपुरा भीम मार्ग नेशनल हाईवे 148D चोटियास गांव के निकट भीषण सड़क हादसा हो गया दो ट्रेलर सीमेंट के नवाब का निंबाहेड़ा से बाड़मेर की ओर जा रहे थे। दोनों ट्रेलर साथ-साथ चल रहे थे की चोटियास गांव के पास टेलर के आगे गाय आ गई गाय को बचाने के प्रयास में आगे चल रहे ट्रेलर ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे चल रहा ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गया। जिससे ट्रेलर की केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ट्रेलर चालक रतनाराम मेघवाल गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी मशक्कत के साथ जेसीबी मंगवाकर चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से घायल को आसींद ले जाया गया जहां चालक की हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा रेफर किया गया। फिलहाल चालक की स्थिति खतरे से बाहर है ।