Homeस्मार्ट हलचलगाडियां लुहार परिवारों ने सरकार से प्रधानमंत्री आवास की मांग की

गाडियां लुहार परिवारों ने सरकार से प्रधानमंत्री आवास की मांग की

छोटू कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल|राजस्थान महवा में सैकड़ो गाडियां लुहार परिवारों ने जन सेवक भुवनेश त्रिवेदी एडवोकेट के नेतृत्व में उप खंड अधिकारी महवा जिला दौसा मनीषा रेशम आर ए एस को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री आवास की मांग की।भुवनेश त्रिवेदी एडवोकेट ने बताया कि भरतपुर रोड महवा पर फुटपाथ रहने वाले दर्जनों गाडिया लौहार परिवार महवा जिला दौसा में स्थित भरतपुर रोड पर बनी झौपडियों में रहने को मजबूर हैं। मजबूरी में सड़क किनारे कपडे की झोपड़ियों में रहते हैं, ना पीने स्वच्छ पेयजल है ना ही शौचालय की व्यवस्था है।

आजादी के 80 साल बाद भी खानाबदोश परिवार भारतीय संविधान में प्रदत्त जीने के अधिकार का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ना इन्हें पीने को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है ना ही शौचालय है। खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। अत्यधिक ठण्ड में कपडे की झुग्गीयो में रहने को मजबूर हैं। सडक के किनारे रहने से आये दिन दुर्घटना में घायल हो जाते हैं।

कैसी छोटे बच्चे चोटिल हो चुकें हैं इसलिये इन्हें मकान के लिये भूमी उपलब्ध करवायी जावे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास बनवाया जावे जिससे गरीब खानाबदोश परिवारों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिले, शुद्ध पेयजल की व्यस्था करवायी जावे शौचालय बनवाये जाये।

इस अवसर पर सैकड़ो गाडियां लुहार परिवार महिला पुरुष बच्चे उप खंड अधिकारी महवा कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री मंत्री आवश की मांग की। विशाल जाटव एडवोकेट, रवि महावर, नंदराम एडवोकेट ने सरकार से गरीब खाना बदोसा परिवारों को आवास शुद्ध पेयजल व शौचालय निर्माण की मांग सरकार से की हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES