गुरलाँ :- ( बद्री लाल माली ) जलझुलनी एकादशी पर जहाजपुर में मस्जिद से बेवाण पर पत्थर फेंकने एवं सागानेर ( भीलवाड़ा) गणेश पाडाल पर पत्थर फेंकने के विरोध स्वरूप गाडरमाला ( भोपालगढ़) के हिन्दू सगठन एवं व्यापारी वर्ग ने बाजार बन्द रखने का फैसला किया प्रशासन से पत्थर फेंकने वाले पर कठोर कार्यवाहीं करने की मांग की, बन्द शान्तिपूर्ण किया जा रहा है व्यापारी वर्ग ने स्वच्छा से बाजार बन्द रखा ।