इंजीनियर रवि मीणा
कोटा :स्मार्ट हलचल|सीएफसीएल द्वारा के के बिरला मेमोरियल सोसायटी गड़ेपान के सहयोग से स्पोर्ट्स विलेज फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सेंटर गड़ेपान के बच्चों ने 27 से 30 नवंबर के बीच सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल, बाबतपुर (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) में आयोजित 10वीं ऑल इंडिया शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में गड़ेपान क्षेत्र के 15 बच्चों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए इन बच्चों ने कुल 15 पदक अपने नाम किए। इसमें स्वर्ण पदक विजेता, अवनेशना, नक्श, दीपक कंडारा, कृष्णा प्रजापति, आशीष प्रजापति, अभिनेश रजत पदक विजेता रियांश, अमित, हिमांशु, कृष्णा, नितिन कांस्य पदक विजेता संदीप, रितेश, पियूष, रोहन आदि ने कुल 6 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदक जीते। बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल क्षेत्र का मान बढ़ा है बल्कि उनके परिजनों, प्रशिक्षकों तथा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सेंटर का भी गौरव बढ़ा।













