शाहपुरा-:वार्ड नम्बर 11 – 12 के बच्चो व पुरुषों ने गाडरी खेड़ा में पहली बार बहुत ही शानदार तरीके से होली का कार्यक्रम रखा होली के कार्यक्रम में बच्चो ने गुब्बारों व फ़रियो से होली के चारो तरफ सजावट की एवं रँगहोली भी सजाई गई महिलाओं व पुरुषों ने डीजे पर भगवान के भजनों पर नाचते नजर आए होली का पूजा पाठ करते हुए दहन किया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगो ने बहुत धूम धाम के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया और होली दहन कर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया।