तलावली गांव में गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं
कई घरों में नही टपके नल
स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
उपखंड क्षेत्र के लोगो को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार की गागरिन पेयुजल योजना हर घर नल हर घर जल कई गावो में अब तक अधर में है इस योजना में करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगो को शुद्ध पेयजल पहुंच नही पा रहा है। ऐसा ही मामला तलावली गांव में सामने आया है।
क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय तलावली गांव में ग्रामीणों को गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने बताया की ग्राम तलावली में पाइप लाइन डाल कर नल कनेक्शन कर दिए गए है लेकिन इन
नलो में पानी नहीं आ रहा है, गांव में टंकी नही बनाई गई है पानी की सप्लाई बर्डिया बिरजी गांव में बनी टंकी से की जा रही है
विभाग द्वारा पूरे गांव में खुरंजा सीसी रोड खोद कर पाइप लाइन डाली गई लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद उसे वैसा ही छोड़ दिया है ,सड़क की मरम्मत व सीसी नही की गई जिससे आवागमन में बाधा आ रही है,ग्रामीणों ने बताया की कई बार उच्च अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ,गांव में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने के कारण महिलाओ को कालेश्वर मंदिर पर लगी ट्यूबवेल टंकी से पानी लाना पड़ रहा है।
गागरिन पेयजल परियोजना गांव गांव पहुंच चुकी है लेकिन कई गावो में इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है इन गावो में चार,पांच दिन में पानी पहुंचता है।