Homeराजस्थानगंगापुर सिटीतलावली गांव में गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं,Gagarin Drinking Water Scheme

तलावली गांव में गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं,Gagarin Drinking Water Scheme

तलावली गांव में गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं
कई घरों में नही टपके नल
स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
उपखंड क्षेत्र के लोगो को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार की गागरिन पेयुजल योजना हर घर नल हर घर जल कई गावो में अब तक अधर में है इस योजना में करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगो को शुद्ध पेयजल पहुंच नही पा रहा है। ऐसा ही मामला तलावली गांव में सामने आया है।
क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय तलावली गांव में ग्रामीणों को गागरिन पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने बताया की ग्राम तलावली में पाइप लाइन डाल कर नल कनेक्शन कर दिए गए है लेकिन इन
नलो में पानी नहीं आ रहा है, गांव में टंकी नही बनाई गई है पानी की सप्लाई बर्डिया बिरजी गांव में बनी टंकी से की जा रही है
विभाग द्वारा पूरे गांव में खुरंजा सीसी रोड खोद कर पाइप लाइन डाली गई लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद उसे वैसा ही छोड़ दिया है ,सड़क की मरम्मत व सीसी नही की गई जिससे आवागमन में बाधा आ रही है,ग्रामीणों ने बताया की कई बार उच्च अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ,गांव में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने के कारण महिलाओ को कालेश्वर मंदिर पर लगी ट्यूबवेल टंकी से पानी लाना पड़ रहा है।
गागरिन पेयजल परियोजना गांव गांव पहुंच चुकी है लेकिन कई गावो में इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है इन गावो में चार,पांच दिन में पानी पहुंचता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES