कोटा । स्मार्ट हलचल/ग्राम चोपडखेड़ी में श्री गणेश नवयुवक मंडल के तत्वदान में गणपति महोत्सव के अंतिम दिन गणेश भक्तों ने भव्य विसर्जन जुलूस निकाला । इस दौरान गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश नवयुवक मंडल चोपड़ खेड़ी द्वारा गजानन महाराज विराजमान किये ओर अनन्त चर्दुदर्शी तक गजानन महाराज की विधि – विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई मंगलवार को अनन्त चर्दुदर्शी पर विधि-विधान से पूजा अर्चना बाद चोपडखेड़ी गणेश मंदिर से ग्रामवासीयों ने गाजें – बाजे , अश्वोराही ध्वजावाहक , गणपति बप्पा मोरिया के जयकारो के साथ सभी ग्रामवासियों की मजूदगी में भव्य जुलूस पुलिस कि निगरानी में शांतिपूर्वक निकाला गया । जो खेड़ा भोपाल तालाब पर गणेश विसर्जन के साथ संपन्न हुआ । विसर्जन स्थल पर ग्राम वासियो द्वारा विराजमान गणपति की पूजा अर्चना कर त्रुटि के लिए क्षमा याचना कर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। अगले वर्ष फिर से पधारने का विनम्र आग्रह किया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से वातावरण गजानन मय रहा । ग्राम वासी राम प्रसाद गोस्वामी , दिनेश शर्मा , शिव प्रकाश गोस्वामी , महावीर बेरागी का कहना है कि श्री गणेश नव युवक मंडल सानिध्य में गांव के सभी पारिवारों एवं भामाशाहों का पूर्ण सहयोग रहा । विघ्नहर्ता गणपति गजानन महाराज का आशीर्वाद सभी ग्राम वासियों पर बना रहें ।