लगातार 3 वर्षों से प्रसाद वितरण का सफल आयोजन
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर के आर के कॉलोनी क्षेत्र में तीन वर्ष पूर्व अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने पर राम भक्त मंडल द्वारा 511 किलो गाजर के हलवे का वितरण किया गया। सेवक कपिल जैन ने बताया कि अयोध्या में जो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ था उसी को यादगार बनाते हुए आर. के. कॉलोनी के शिव शॉई मंदिर के बाहर क्षेत्र के भक्तों के द्वारा हर वर्ष प्रसाद वितरण का आयोजन रखा जाता है । इस सफल आयोजन के पीछे मुख्य रूप से धन सिंह चौहान, प्रेमजी भांबी, पवन शर्मा, शक्ति सिंह, दिलीप गुर्जर, कपिल जैन, योगेंद्र शर्मा, श्रीनिवास चौधरी, सुरेश टेलर, कांजी, मोनू सकरानी, राजू जूस, राजू , गिरीश, कमल,गोपाल रेगर एवं शंकर शाहू हलवाई का निस्वार्थ विशेष सहयोग रहा।













