Homeराजस्थानगाजर के हलवे ने बिगाड़ी पुलिस की सेहत, 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों...

गाजर के हलवे ने बिगाड़ी पुलिस की सेहत, 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की हलवा खाने से तबियत बिगड़ी

जयपुर । राजधानी में पुलिस मुख्यालय में तैनात 10 से अधिक पुलिसकर्मियों की तबीयत गाजर का हलवा खाने के बाद बिगड़ गई. सभी पुलिसकर्मी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें दो अतिरिक्त एसपी, तीन एसआई, तीन एएसआई और अन्य हेड कांस्टेबल शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, एक पुलिसकर्मी के जन्मदिन के अवसर पर गांधीनगर मोड़ स्थित एक मिठाई की दुकान से गाजर का हलवा मंगवाया गया था. हलवा खाने के कुछ समय बाद ही पुलिसकर्मियों को उल्टी, पेट दर्द और अन्य समस्याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद वे निजी अस्पताल पहुंचे. फूड सेफ्टी टीम ने लिए सैंपल: मामले की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. रवि शेखावत ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से जानकारी मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी गाजर का हलवा खाने से बीमार पड़ गए हैं. इस पर एक टीम को संबंधित मिठाई की दुकान पर भेजा गया, जहां से हलवे के सैंपल लिए गए. ये सैंपल जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद फूड सेफ्टी एक्ट के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. डॉ. शेखावत ने आगे बताया कि चिकित्सकों की एक टीम अस्पताल भी पहुंची है, जहां बीमार पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और तबीयत बिगड़ने के सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है. सभी पुलिसकर्मियों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. यह घटना फूड सेफ्टी के मुद्दे को फिर से उजागर करती है, खासकर त्योहारों और सर्दियों के मौसम में जब गाजर का हलवा जैसी मिठाइयां ज्यादा खाई जाती हैं.

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES