मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने एमडीएसयू परीक्षा नियंत्रण के खिलाफ शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री सोनू कुमार सेन के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।छात्र सेवक परमेश्वर पूरी ने बताया कि कल आयोजित बीए 4th सेमेस्टर की परीक्षा में पूरा पेपर कोर्स से बाहर का आया था। इससे 1000 से अधिक विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्रों ने इसे विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही बताया।एबीवीपी ने परीक्षा नियंत्रक को चेतावनी दी है कि यदि इस त्रुटि की भरपाई विद्यार्थियों को बोनस अंक देकर या पुनः परीक्षा आयोजित कर नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।पूर्व नगर मंत्री सोनू कुमार सेन ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो एबीवीपी छात्रों के साथ मिलकर भूख हड़ताल पर बैठेगी।इस दौरान एबीवीपी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें मुकेश धाकड़, रतन खटीक, दुर्गेश गुर्जर, विवेक खटीक, जतिन पूरी, सूरज बैरवा, प्रकाश पुरावत, नितिन शर्मा, चेतन मीणा, निरमा गुर्जर, आदित्य, कोमल, लक्ष्मी, दिव्या शर्मा, काजल तेली, कांता, चंता गुर्जर आदि शामिल थे।प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पारदर्शी परीक्षा प्रणाली की मांग की।एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा,तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


