Homeभीलवाड़ागलतीवश कुड़े करकट में फैंक दिया, 4.50 लाख का सोना, परिवार में...

गलतीवश कुड़े करकट में फैंक दिया, 4.50 लाख का सोना, परिवार में मचा हड़कंप

राजेश जीनगर

भीलवाड़ा/शहर में दिपावली पर्व को लेकर घर-घर चल रही साफ सफाई के दौरान वार्ड नंबर 27 निवासी एक परिवार के सदस्य द्वारा गलतीवश 4.50 लाख का सोना नगर निगम की कचरे के ऑटो टिपर में डाल दिया गया। जानकार सूत्रों की मानें तो वार्ड में घुम रहें ऑटो टिपर में कचरे के साथ सोना सुबह ही डाल दिया गया था। लेकिन परिवार को इस बात का पता दोपहर बाद चला, इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में वार्ड के पार्षद, जमादार हेमंत कुमार व ऑटो टिपर चालक का पता किया गया और वार्ड से एकत्रित कचरा कहां डाला गया इसका पता किया गया। जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य ऑटो टिपर चालक आकाश द्वारा बताए गए कचरा स्टेंड पर पहुंचे और कचरे में फैंका गया सोने का डिब्बा तलाशने लगे और वह डिब्बा कचरे तले दबा हुआ मिल गया। 4.50 लाख का सोना मिलते ही पुरे परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा तो वहीं सभी सदस्यों ने राहत की सांस ली।

कचरे का एक ही ढेर सुरक्षित था …
ऑटो टिपर चालक द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कचरा स्टेंड पर खाली किए गए कचरे के काफी ढेर के बीच एक अकेला ढेर था जो सुरक्षित नजर आया, उस ढेर पर कोई भी कचरा बीनने वाला नजर नहीं आया, जबकी बाकी सभी ढेर पर कचरा बिनने वाले कचरे के ढेरों को कुरेद रहे थे।

महापौर पाठक ने व्यक्त की खुशी…
वार्ड नं 27 के जमादार द्वारा नगर निगम के महापौर राकेश पाठक को जब इस सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी तो उन्होंने अपनी टीम की सक्रियता और तत्परता के लिए बधाई दी और परिवार के प्रति खुशी व्यक्त की और कहा की परिवार के खुन पसीने से कमाया हुआ धन उन्हें सुरक्षित मिला।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES