भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
सदर थाना क्षेत्र के दादिया में एक युवक को गली से तेज गति से बाइक निकालने का उलाहना देना एक परिवार को भारी पड़ गया।गुस्से में आवेशित युवक ने अपने परिवार और साथियों के साथ मिलकर उक्त परिवार पर लाठियो और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।हमले में चार जनों के गंभीर चोटे आई। घायल सदर थाना क्षेत्र के दादिया निवासी छत्रपाल सिंह ने बताया की सोमवार सुबह उसने एक युवक को गली से तेज़ रफ्तार से बाइक निकालने का उलाहना दिया था मंगलवार को वो और उसका परिवार अपने घर में बैठा था इसी दौरान श्याम लाल गाडरी, प्रकाश गाडरी, गोपाल, किशन, बबलू रतन,गौरीशंकर, परमेश्वर सहित अन्य जने हाथो में लाठिया और धारदार हथियार लेकर आए और जबरन हमारे घर में घुस गए और हमारे उपर हमला कर दिया।हमले में मेरे और मेरे पिताजी बालूसिंह,मेरे भाई बलवीर सिंह और मेरे मामोसा रघुवीर सिंह के गंभीर चोटे आई । घायल ने बताया की हमला करने वालो में श्याम लाल गाडरी, प्रकाश गाडरी, गोपाल, किशन, बबलू, रतन, गौरीशंकर, परमेश्वर सहित अन्य जने थे जिन्हे में शक्ल से जानता हु।