पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । रायपुर थाना क्षेत्र के गलवा में खेत से घर जा रहे बाइक सवार अधेड़ पर तीन बदमाशों ने चलती बाईक पर लाठीयो से हमला कर कान की मुरकिया लूट ली,बदमाश पीड़ित की जेब में रखे करीब 10 हजार भी लुट कर ले गए।हमले में अधेड़ किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए सोमवार शाम करीब 4 बजे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल लेसवा निवासी नारायण लाल पिता हीरा लाल गुर्जर उम्र 55 वर्ष ने बताया की रविवार रात करीब 8 बजे वे खेत से कृषि कार्य करके बाईक से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में उनके ऊपर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने चलती बाईक से लठ से हमला कर दिया।जिससे वे चलती बाईक से नीचे गिर गए फिर बदमाशो ने मेरे उपर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।फिर उन बदमाशो ने मेरे दोनों कान की मुरकिया छीन ली जिससे मेरा कान भी कट गया और मेरे हाथ,पीठ में गंभीर चोटे आई।मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण आए तो हमलावर वहां से भाग गए।फिर मुझे ग्रामीणों ने ही इलाज के लिए कोशीथल अस्पताल पहुंचाया।जहां से मुझे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही घायल अधेड का जिला अस्पताल ले ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है।
घायल ने रायपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।