Homeभीलवाड़ागलवा ग्राम के सज्जनपुरा में भगवान देवनारायण मंदिर पर भागवत कथा 6...

गलवा ग्राम के सज्जनपुरा में भगवान देवनारायण मंदिर पर भागवत कथा 6 मई से

मंदिर के रंग रोगन के साथ 1 किलोमीटर परिधि में कंटीली झाड़ियां हटायी

किशन खटीक
रायपुर 8 अप्रैल, तहसील क्षेत्र के गलवा ग्राम पंचायत के सज्जनपुरा भगवान देवनारायण मंदिर प्रांगण में 6 मई को राष्ट्रीय संत जगदीश गोपाल महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा होगा। भागवत कथा की सफलता के लिए सज्जनपुरा देवनारायण मंदिर परिसर में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। कथा प्रारंभ से लेकर अंत तक क्षेत्र के हजारों महिला-पुरुषों एवं संत जनों के भोजन प्रसाद, निवास व कथा पंडाल को लेकर विचार विमर्श हुआ। समाजसेवी गलवा निवासी भंवरलाल खारोल ने बताया कि इस कथा में योग गुरु बाबा रामदेव सहित भारत के कई श्रेष्ठ संतों का सानिध्य मिलेगा। सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े श्रेष्ठ जनों के आने की भी पूरी संभावना है। पिछले 15 दिन से मंदिर परिसर के चारों ओर 1 किलोमीटर की परिधि में कटीली झाड़ियों को हटाकर कथा स्थल, संत निवास स्थल, पार्किंग स्थल की तैयारियां चल रही है जो अब अंतिम रूप में है। मुख्य सड़क से मंदिर परिसर तक सीसी रोड का निर्माण कर दिया गया है। पेयजल की व्यवस्था के लिए टंकी निर्माण, होज निर्माण व नया ट्यूबवेल खोद दिया गया है। निमंत्रण पत्र का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। समस्त कार्यों के लिए समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। देवनारायण मंदिर परिसर को रंग रोगन कर एवं फर्स लगाकर नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। मीटिंग के दौरान पुजारी अभिषेक खारोल, प्रदीप कुमार यति, जगदीश चंद्र तेली, पवन कुमार वैष्णव, रमेशचंद्र वैष्णव,संपतलाल सुथार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -