Homeभरतपुरईआरसीपी परियोजना मे गंभीर नदी से वैर-भुसावर को नहर बना कर पानी...

ईआरसीपी परियोजना मे गंभीर नदी से वैर-भुसावर को नहर बना कर पानी उपलब्ध कराया जाय – – – बीनू शर्मा

ईआरसीपी परियोजना मे गंभीर नदी से वैर-भुसावर को नहर बना कर पानी उपलब्ध कराया जाय – – – बीनू शर्मा

शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर.।ईआरसीपी परियोजना मे गंभीर नदी से वैर-भुसावर को नहर निकालकर पानी उपलब्ध कराने को लेकर लखनपुर निवासी बीनू शर्मा ने राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन मे बताया है कि राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल भारत देश मे 10.41% है जबकि देश के जल का मात्र 1.70% जल ही राजस्थान मे है।ईआरसीपी मे राजस्थान राज्य के 13 जिलो मे राज्य की 41% जनसंख्या व 24% क्षेत्रफल को कवर करेगा। वर्षांत मे भी विभिदताए है जिस कारण पेयजल के साथ किसान को सिचाई के लिए पानी की विकट समस्याए है।पानी की कमी की वजह से उघोग कम लगने के कारण युवाओ को रोजगार भी नही मिल पा रहे है। ईआरसीपी मे नहर निर्माण के साथ बांध बनने से न केवल पेयजल और सिचाई के लिए जल उपलब्ध होगा बल्कि भूगर्भ का जलस्तर भी बढेगा। कई इलाको मे भूगर्भ मे जल ही नही है और कई इलाको मे जलस्तर 1000 फुट तक गहरा चला गया है जिस वजह से किसान को ट्यूबवेल कराना महगा पड रहा है।बिजली किसी भी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण घटक है।जलस्तर गहरा होने के कारण कृषि क्षेत्र मे बिजली की मांग बढती जा रही है। भारत मे 70% बिजली उत्पादन कोयले पर आधारित है। कोयले के जलने से निकल रही कार्बन डाई ऑक्साइड गैस पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।इन सभी तथ्यो को देखते हुए ईआरसीपी परियोजना मे गंभीर नदी से वैर भुसावर के लिए नहर स्वीकृत कर कार्य शुरू कराया जाए। इससे पेयजल सुविधा के साथ किसान को सिचाई के लिए दिन मे पानी मिल सकेगा साथ ही कृषि क्षेत्र मे उपयोग मे ली जा रही करोडो-अरबो रूपए की बिजली की भी बचत होगी जिसे देश के अन्य विकास कार्यो मे काम मे लिया जा सकेगा। इससे किसान को रात मे बिजली के कारण सिचाई भी नही करनी पडेगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES