Homeभीलवाड़ागेम्स एवं प्रतियोगिताओं सहित तेरापंथ महिला मंडल के श्री उत्सव का समापन

गेम्स एवं प्रतियोगिताओं सहित तेरापंथ महिला मंडल के श्री उत्सव का समापन

गेम्स एवं प्रतियोगिताओं सहित तेरापंथ महिला मंडल के श्री उत्सव का समापन 

Conclusion of Shri Utsav of Terapanth Mahila Mandal including games and competitions.

भीलवाड़ा 5 जुलाई । स्मार्ट हलचल/तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्थानीय शांति भवन के मोदी हॉल में आयोजित दो दिवसीय “श्री उत्सव” प्रदर्शनी का आज समापन हुआ ।अध्यक्ष मैना कांठेड़ ने बताया की एक कदम स्वावलंबन की ओर के तहत स्थानीय शांति भवन में मंडल द्वारा दो दिवसीय “श्री उत्सव” प्रदर्शनी लगाई गई, जहां जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, ब्यावर, पाली, किशनगढ़, लाडनूं सहित कई दुकानदारों ने अपनी स्टाल लगाई जिसमे शहर वासियों ने भरपूर शापिंग का आनंद लिया ।
*संयोजक सुमन दुगड़ ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदर्शनी में कई रोचक गेम्स एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमे शहर एवं कई संस्थाओं की सदस्याओं ने भाग लिया । मंत्री अमिता बाबेल ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर श्री उत्सव में विजया सुराणा, संयोजिका ऋतु चोरड़िया, कोमल कावड़िया, सुमन बनवट का सराहनीय सहयोग रहा ।
महिला मंडल के कई सक्रिय सदस्यों ने उत्सव पर बारी-बारी से अपनी सेवाएं दी ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES