गंगापुर – जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से चलाये जा रहे मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत गंगापुर पुलिस ने दो मकानों पर दबिश देकर गांजा और डोडा-चूरा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। गंगापुर पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान के चलते गंगापुर थाने की एक टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित की गई। टीम ने गश्त के दौरान गंगापुर कस्बे में मुखबिर से मिली सूचना पर माली मोहल्ला में रामपाल माली के मकान पर पहुंच कर तलाशी ली। मकान में 6 किलो 900 ग्राम गांजा मिला। इस गांजे के साथ ही 19 हजार रूपये की नकदी जब्त कर रामपाल पुत्र रामचन्द्र माली को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर ही माली मोहल्ला में लीलाधर पुत्र गिरधारी माली के मकान पर दबिश देकर तलाशी ली। जहां 10 किलो 500 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लीलाधर माली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।