गंगापुर – कस्बे के सोहस्ती वाटिका में राजीविका व स्वयं सहायता समूह द्वारा शक्ति वंदन व सखी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमे विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रही 250 सखियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया थे। सांसद भेड़िया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की महिलाए प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से आत्मनिर्भर बन रही है और राजीविका की लखपति दीदी योजना में विधानसभा क्षेत्र की हजारों महिलाए लखपति बनी है। आगे भी 3 करोड़ महिलाओ को लखपति बनाया जा रहा है ।
कार्यक्रम की संचालन कर रहे राजीविका डीएम राम प्रसाद ने बताया की राजीविका महिलाओ के लिए वरदान साबित हुई है। गांव ढाणी की सभी महिलाओ को समूह से जुड़ने के लिए प्रेरित करे, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सहाड़ा की प्रधान मांगी कुमारी भील थी। सहारा प्रधान ने बताया कि राजीविका में लगातार नवाचार हो रहे है और महिलाओ को संबल मिल रहा है। सरकार की इस महत्व कांशी योजना से क्षेत्र ने विकास की दौड़ में अपनी अलग पहचान बनाई है । ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सागर कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा 250 उत्कृष्ठ कार्य करने वाली सखियों का सम्मान किया गया। वंदना राव ने अपने भजन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में पूजा खटीक, कंचन शर्मा, शैलू कंवर, अनिशा बेगम, सोनू प्रजापत, दुर्गा शर्मा, सहित स्वयं सहायता समूह की सखियां उपस्थित थी।