भीलवाड़ा । जयपुर अजमेर नेशनल हाइवे पर गुरुवार को दूदू के पास भीषण सड़क हादसे में भीलवाड़ा जिले के बडलियास और मांडलगढ़ क्षेत्र के 8 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी । गुरुवार देर रात परिजन उनकें शव लेने के लिए जयपुर पहुंचे और शुक्रवार सुबह जब दो एंबुलेंस दिनेश रैगर, नारायण लाल बैरवा, बबलू मेवाड़ा, किशन लाल और मुकेश रैगर इन 5 शवो को लेकर बडलियास गांव पहुंची तो गांव में चीख पुकार मच गई और परिजनों के साथ ग्रामीणों के भी आंसू फूट पड़े । गुरुवार शाम से ही घरो में चूल्हे नही जले । रात भर ग्रामीण शवो का इंतजार करते रहे । सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए और पांचों शवो का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया । हालाकी इससे पूर्व ग्रामीणों और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने मृतकों को 21 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने पर ही अन्तिम संस्कार की बात कही लेकिन प्रशासनिक महकमे के पहुंचने और समझाइश के बाद ग्रामीण और परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए । मृतकों के परिवार वालो को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया । इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू भी मौके पर पहुंचे और परिजनो को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया और हर सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उधर ग्रामीणों ने भी अंतिम संस्कार होने तक गांव के बाजार बंद रखे ।