बेरा । भेरूलाल गुर्जर
गांगलास में 2 दिवसीय चारभुजा नाथ का हर साल की भांति इस साल भी गुरुवार को 20 जून से प्रारंभ होगा जिसकी तैयारियां अभी से करना शुरू कर दी है शिवराज शर्मा ने बचाई की हर साल के बाद थी श्री चारभुजा नाथ का मेला दो दिवसीय मेला भरता है जिसकी तैयारियां मंदिर की साफ सफाई एवं चौक में झूला चकरी एवं खिलौने की दुकान सजना शुरू हो गई है आसपास के ग्रामीण एवं सभी लोग मेले का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचेंगे 21 जून रात्रि को एक गांगलाश श्याम के नामभरा विशाल भजन संध्या गायक नरेश प्रजापत प्रकाश डांगी डांसर अनु भीलवाड़ा सिमरन एंकर बबलू शर्मा के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी विशाल शोभायात्रा 21 जून 2024 12:00 बजे से शुरू होगी गांगलास में चारभुजा नाथ मंदिर पर दो दिवसीय मेले की पूर्ण तैयारी कर ली गई ग्रामीणों ने बताया कि दिन में मेले का आयोजन होगा तथा रात्रि में चारभुजा नाथ मंदिर पर भजनों का आयोजन होगा । ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिन भगवान श्री चारभुजा नाथ की मुर्ति स्थापना के उपलक्ष में हर साल सालगिरह चारभुजा नाथ का मेला का आयोजन होगा मेले में दुकानदारों द्वारा तथा कुछ बाहर से आये व्यापारियों द्वारा अपने -अपने प्रतिष्ठान तथा दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है जो मेले का आकर्षक का केन्द्र रहता है यह मेला विगत दो वर्षों से आयोजित किया जा रहा है ।।