Homeभीलवाड़ागणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया

गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया

भीलवाड़ा । अरिहंत नगर विस्तार में दस दिवसीय गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया गया, आयोजक हरीश अग्रवाल ने बताया की गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक दस दिवसीय इस आयोजन हेतु गणेश जी की आकर्षक प्रतिमा की विधिवत स्थापना गणेश चतुर्थी को करी गई | हर दिन अलग अलग आकर्षक फूलों से सजावट हर्षित अग्रवाल एवम् भव्य शर्मा के द्वारा करी गई, रविवार को रेखा काबरा और संगीत संस्थान के अध्यक्ष जगदीश जागा के भजनों पर रमेश जैन, मुकेश जैन, नीतू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुपमा गुप्ता, Dr दीपक गुप्ता, कमलेश बोडाना के साथ सभी भक्त खूब मस्ती से झूमे, हमेशा सुबह शाम की आरती की जिम्मेदारी अनिता अग्रवाल ने बहुत खूबी से नीभायी | अनन्त चतुर्दशी के एक दिन पूर्व बुधवार को चंदा कांकरिया, श्वेता माहेश्वरी, मनोज गोयल, पिंकी अग्रवाल, मैना अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पुनीत भूतड़ा, नवल अग्रवाल, राधा गर्ग (मंगल), नीतू झालान, पायल अग्रवाल आदि ने छप्पन भोग में 168 आइटम का भोग लगाया | अनन्त चतुर्दशी के दिन सुभाष मोटवानी, कोमल मोटवानी, दिनेश कामलिया, रीना कामलिया, चंदा अग्रवाल, अंशुल, सोनाली, राज, रजनीश आदि के सानिध्य में गणेश प्रतिमा का विसर्जन थला के माताजी के पास बहती बनास नदी में धूमधाम से किया गया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -