जगदीश दहिया
गुड़ामालानी।स्मार्ट हलचल|जहां प्रथम पुज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव होने पर मुख्यालय के गायत्री मंदिर परिसर,वाबडी शिव मंदिर,आचार्यों का वास सहित कई जगहों पर गणेश प्रतिमा स्थापित को लेकर शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा का जगह जगह ग्रामीणों द्वारा फुलों से स्वागत किया ।
गणपति महोत्सव को लेकर गुड़ामालानी नगरपालिका सहित आसपास ग्राम पंचायतों में भी गणेश उत्सव मनाया जा रहा है । दस दिन तक कस्बे में गरबो कि घुम, भक्ति संध्या सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । शोभायात्रा में बालिकाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में
भाग लेने के साथ महिलाओं द्वारा भक्ति संगीत भजन कीर्तन करतीं साथ चली । वही श्रद्धालुओं ने डिजे कि धुनों पर नाचते गाते गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से कस्बा गुंजायमान कर दिया । गायत्री शक्तिपीठ गुड़ामालानी भगवान श्री गणेश जी को विराजमान वैदिक मंत्रों के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा यज्ञ कर विधि विधान के साथ विराजमान किया गया । कार्यक्रम में कुंवर शक्ति सिंह राठौड़, अध्यक्ष सुरेश सेवक,मदनलाल आचार्य,मदनलाल लौहार, श्रवण सुन्देशा,वगताराम सोलंकी,वागाराम चौधरी आंजणा, पूर्णेश चौधरी,महेश कुमार अग्रवाल,धनराज शर्मा,दिलीप कुमार शर्मा राजस्थान पत्रिका,शंकरलाल सुन्देशा,चन्द्रभान राजावत,भवानी शंकर आचार्य,राजु आचार्य सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।