गांधी स्मारक पर माल्यार्पण, रामधुनी,भजन कीर्तन, स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा सफाई मित्रों का किया सम्मान
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है,उनके जन्म दिन को गांधी जयंती के रूप में मनाया गया।इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया गया।राष्ट्रपिता गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार गांधी जयंती को आयुक्त नगर परिषद शाहपुरा की अगुवाई में उपखण्ड कार्यालय में जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, सभापति रघुनन्दन सोनी के द्वारा महात्मा गांधी जयन्ती के उपलक्ष पर स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आज स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत गांधी स्मारक पर माल्यार्पण, रामधुनी,भजन कीर्तन, स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा सफाई मित्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला कलेक्टर शेखावत ने अपने संबोधन में कहा की महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर उनकी उपलब्धियों को उजागर करने के साथ ही उनके आदर्शों को बनाए रखने का संकल्प लिया जाना चाहिए। खासतौर से पीढ़ी दर पीढ़ी महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के सिद्धांत से बच्चों का परिचय करने की कोशिश की जानी चाहिए और बच्चों को ये गुण सिखाए जाने चाहिए हैं।कार्यक्रम में जिसमें तहसीलदार व नगर परिषद के आयुक्त रामकिशोर, पूर्व पालिका चैयरमैन कन्हैयालाल धाकड़, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा, पार्षदगण देबीलाल रेगर, ईशाक मोहम्मद, दुर्गालाल कहार व परिषद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी व सफाई मित्र उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारीगण कर्मचारीगण व पार्षदगणों व आमजन द्वारा राजकीय कार्यालयों में सामुहिक श्रमदान किया गया।