कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं के बीमार पड़ने का मामला
दिलीप जैन
स्मार्ट हलचल,चौमहला|कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सात छात्राओं की अचानक बीमार होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बीसीएमओ के नेतृत्व में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया व उपचार दिया गया। विद्यालय की व्यवस्थाएं सुचारू नही होने के कारण अक्सर छात्राओं के बीमार होने की घटनाएं हो रही है।
ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को आवासीय विद्यालय में पांच छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हुई थी तथा दो छात्राओं को विधायक द्वारा दो बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती कराया था।जिस को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आवासीय विद्यालय में पड़ रही सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। फूड व वॉटर सैंपलिंग विभाग ने उसी दिन करवा कर झालावाड़ लेब में भेज दिया गया है।
11फरवरी को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 5 छात्राओं के अचानक तबीयत खराब होने को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जिसमें विधायक कालूराम मेघवाल ने आवासीय विद्यालय का दौरा किया था । इस दौरान विद्यालय में कच्ची रोटियां सहित कई प्रकार की अव्यवस्थाएं सामने आई थी । विधायक के विद्यालय निरीक्षण के दौरान दो छात्राए आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में तड़पती हुई हालत में मिली थी जिनको विधायक ने अपने वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाते हुए इस पूरे मामले से जिला कलेक्टर झालावाड़ व शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। हालांकि खबर प्रकाशित होने तक शिक्षा विभाग की ओर से जिम्मेदार लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।
विभाग जुम्मेदारो को बचाने के लिये वार्डन के खिलाफ कार्यवाही अमल में ला रहा है। चिकित्सा विभाग की टीम ने खाने व भोजन के सेम्पल लिये है जिसकी अभी जांच आना बाकी है वही दूसरी ओर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक खाने को ठीक बता रहे है जबकि छात्राए खाने की शिकायत कर चुकी है।
” मंगलवार को आवासीय विद्यालय का निरीक्षण व छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,अलग अलग ब्लाक का खाना अलग अलग बनाने के निर्देश दिये गए साथ ही खाना गुणवक्ता पूर्ण खाना बनाने व साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
डॉ विकास जैन
ब्लाक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डग
में 17 फरवरी तक छुट्टी पर हु ,छुट्टी पर से वापिस आकर मामले को देखूंगा
रमेश चंद वर्मा
मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी डग
” रविवार को आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये है
जांच की गई बालिकाओं का भोजन ठीक था।
हीरालाल मेघवाल
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय झालावाड़
फ़ोटो चिकित्सा टीम स्वास्थ्य परीक्षण करती