(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/स्मार्ट हलचल/अजमेर तीर्थराज पुष्कर में महात्मा गांधी स्मृति समिति के तत्वावधान में पवित्र पुष्कर सरोवर के किनारे महात्मा गाँधी की अस्थि विसर्जन स्थल गऊ घाट पर आयोजित विश्व बन्धुत्व गोष्ठी के मुख्य वक्ता पूर्व आचार्य प्रो अनुराग शर्मा थे। मुख्य अतिथि एनडीए यूनिवर्सिटी के पूर्व फेकल्टी डीन डॉ नगेन्द्र सिंह थे । जबकि अध्यक्षता पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख़्तर इंसाफ़ थी। डॉ अनुराग शर्मा ने कहा कि आज विश्व ओर समाज भौतिकता,उपभोक्तावाद और पृथकतावाद से ग्रस्त है , जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानवतावाद और समानता तथा विश्व बंधुत्व से ही सारे विश्व में सही “राम राज्य” की आवश्यकता है । मुख्य अतिथि डॉ नगेन्द्र सिंह ने महात्मा गाँधी को मानवतावादी आइन्स्टीन, मार्टिन लूथर किंग, नेल्सन मंडेला आदि को प्रेरणावाद बताते हुए गांधी जी को विश्व बंधु कहा। अध्यक्षता करते हुए नसीम अख़्तर इंसाफ़ ने कहा कि आज घृणा और द्वेष के दौर में महात्मा गाँधी का आदर्श ज़्यादा प्रांसागिक हो गया है ।इस अवसर पर डॉ आर पी महर्षि को “ पुष्कर भूषण ” तथा डॉ सुरेश वैष्णव, सेंट आर्टिस्ट अजय रावत, ईशा शर्मा को भी सम्मानित किया गया । निबंध प्रतियोगिता के प्रतियोगियों स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिये गये । कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर, जगदीश कुर्डिया, पार्षद शरद वैष्णव, ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, पूर्व पार्षद बाबूलाल दग्दी, शिक्षाविद अम्बाला डारीवाल, श्याम सुंदर आचार्य, दिनेश चन्द्र गौड़, योगाचार्य सनातन,अनुपम राजोरिया, आदि थे । कार्यक्रम के संयोजक व गांधीवादी चिन्तक जनार्दन शर्मा ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भगवती टांक ने किया ।