सांवर मल शर्मा
आसींद . उपखंड क्षेत्र की पालड़ी ग्राम पंचायत की आसपास की पंचायतों में के चम्बल प्रोजेक्ट के पानी सप्लाई करने वाली लाइन में करीब एक माह से लीकेज है,जब लाइन में पानी सप्लाई होता है तो पानी फव्वारे के रूप में बाहर निकलता है,जब पानी की सप्लाई बंद होती है वहीं पाइप लाइन द्वारा उस गन्दे पानी को वापिस खिंचती है जिससे समस्त गंदगी का पानी सप्लाई हो रहा है।जिसको लोग पीने को मजबूर हो रहे हैं। पंचायत समिति आसींद के प्रतिपक्ष के नेता गोपाल तेली ने बताया कि इस सम्बन्ध में ग्राम सचिव एवं सरपंच एवं सचिव को को अवगत कराया परन्तु हाइवे की जगह एवं चम्बल प्रोजेक्ट की मेन लाइन बता कर पला झाड लिया।
वहीं चम्बल प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता अमित जैन से बात करने पर बताया कि मेरी जानकारी में अभी आया है तों कल लेबर का इंतजाम करके ठीक करवाने का प्रयास करुंगा।
गंदगी का पानी पाने से लोगों के स्वास्थ्य के हो रहा है खिलवाड़ ?
इसके जिम्मेदार कौन है?
ग्रामीण देवकरण पुरोहित , रामेश्वर लाल शर्मा, जोगेन्दर सिंह राजपूत, गीता देवी शर्मा, गोपाल शर्मा, गीता जाट ने बताया कि समय रहते हुए पाइप को सही नहीं किया गया तों अधिकारियों की अनदेखी से आमजन गंदगी का पानी से बिमारी से पीड़ित होंगे एवं नरकीय जीवन को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने हकीकत के सामना न्यूज चैनल को बताया लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में नरकीय जीवन जीने को मजबूर नहीं हो।