नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/नगरपालिका क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर श्री गणेश मित्र मंडल के तत्वाधान मे ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड के गांव मंडावर से ठोड़ी का बास तक विशाल पंचम पदयात्रा निकाली गई। श्री गणेश मित्र मंडल मंडावर अध्यक्ष दिलीप जोशी ने बताया कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव मंडावर स्थित लच्छीदास महाराज मंदिर से गणेश जी महाराज की विधिवत पूजा- अर्चना कर ठोड़ी बास स्थित गणेश मंदिर तक पंचम विशाल पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा गांव मंडावर से सरकारी स्कूल रोड़, आगरा फाटक, हॉस्पिटल रोड़, गांधी चौक, तहसील रोड़, कपड़ा मार्केट, मिस्त्री मार्केट, सेठी पेट्रोल पंप, पुराना बस स्टेण्ड, नया बस स्टेण्ड, गढ़ी रोड़, गढ़ी फाटक होते हुए ठोड़ी बास स्थित गणेश मंदिर पर पहुंची। इस दौरान जगह- जगह लोगों ने गणपति बप्पा की पूजा- अर्चना कर पदयात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं पदयात्रा मे पुरुष बप्पा का हाथो मे ध्वज लेकर गणपति बप्पा मोरया जयकारे लगाते हुए एवं महिलाए बप्पा के भजनों पर नाचते- गाते हुए चल रही थी। जिससे शहर गणपति बप्पा के जयकारों से भक्तिरस मे डूब गया। वहीं पदयात्रा मे मंडल के कुछ सदस्य भक्तो को प्रसादी वितरण करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिजेंद्र सैनी, महासचिव आलुदिया मंडावर, सचिव महेश मंडावर, कोषाध्यक्ष प्रभुदयाल सैनी, शिवचरण सैनी, गुड्डी सैनी, चेतन सैनी, लखन, मनोज, लाला, अंकुश शर्मा सहित अनेक श्री गणेश मित्र मंडल के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।