दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल/कस्बे सहित क्षेत्र में गणेश चतुर्थी का पर्व पर शनिवार को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर घर घर व कार्यालयों ,स्कूलों में गणेश स्थापना कर पूजा अर्चना की गयी,प्रशादी वितरित की गयी। क्षेत्र में 10 दिनों तक गणेश उत्सव की धूम रहेगी।
कस्बे में सिद्धि विनायक मंडल सहित विभिन्न मंडलो द्वारा धूमधाम गाजाबाजो व विधि विधान के साथ आकर्षक झांकी व पांडाल बनाकर गणेश स्थापना की गयी। इन मंडलों में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम होगे, सिद्धि विनायक मंडल द्वारा विशाल पांडाल,आकर्षक साज सज्जा के साथ 13 फिट की बड़ी मूर्ति की स्थापना की जो कस्बे में आकर्षण का केंद्र है। वही संजय पार्क के सामने भी श्री गणेश उत्सव मंडल द्वारा आकर्षक झांकी सजाकर गणपति जी की विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई है।
कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित क्षेत्र का एक मात्र गणपति मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। कस्बे सहित आसपास के गांवों स्कूलों व कार्यालयों में भगवान गणेश की स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की गयी तथा देश में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई,


