भीलवाडा l धर्मेन्द्र कोठारी
बसंत बिहार गाँधीनगर माहेश्वरी क्षेत्रीय सभा युवा व् महिला संगठन द्वारा गणेश मंदिर धर्मशाला मे आयोजित रक्तदान शिविर 85 यूनिट रक्त संग्रह किया गया l शिविर का शुभारम्भ जिला अध्यक्ष दीनदयाल मालू सचिव देवेंद्र सोमानी नगर अध्यक्ष केदारमल जागेटिया सचिव अतुल राठी जिला सचिव सत्येंद्र बिड़ला जिला युवा अध्यक्ष प्रदीप पलोड़ नगर युवा अध्यक्ष हरीश पोरवाल भगवान शिव के फूल माला और दीप प्रज्वलित कर किया गया l शिविर में 15 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया व् आठ महिलाओ तीन जोड़ो ने भी रक्तदान किया और नेगेटिव ग्रुप पांच आये। युवा अध्यक्ष हरीश कांकाणी ने सभी आये हुए अथितियों को दूपटा पहना के स्वागत किया ।
क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष शांति लाल जी अजमेरा सभी रक्त वीरो को रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया।
हरीश कांकाणी ने बताया की रक्तदान शिविर के समय क्षेत्रीय सभा के ओमजी नारानिवाल राधेशयम सोमानी राजेन्द्र बिलड़ा शंकर लाल काबरा अरविन्द राठी घनश्याम बल्दवा पवन राठी रामनारायण लढ़ा बद्रीनारायण राठी मनीष अजमेरा महिला सचिव लीला काबरा शशि अजमेरा लीला राठी आदि क्षेत्रीय सभा के सदस्य उपस्थिक थे।रक्त संग्रह रामस्नेही ब्लड बैंक द्वारा किया गया ।