(रमेश चंद्र डाड)
आकोला|स्मार्ट हलचल|गोरी शंकर सेवादार समिति बरूदनी गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों से हो रही है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का विशेष श्रृंगार किया गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा गोतम तिवाड़ी ने बताया कि गणेश चौक1999से यह कार्यक्रम 27 वर्ष से हो रहा 9 दिन तक कार्यक्रम रहेता है जिसमें रोज गरबा वभजन कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ होता फिर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा गजेन्द्र साहु, हरिओम ,शिव प्रकाश भट्ट ,अजय साहु, अभिषेक वैष्णव,भेरूलाल साहु,भुपेंद्र गट्टाणी, गोरव पालिवाल ,भवर अहीर,भेरूलाल सुथार का विशेष योगदान मिल रहा है ।