गणपति बप्पा मोरिया के,जय कारो के साथ निकली शोभायात्रा,
मुकेश कुमार बैरवा
पंडेर,स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में गणेश विसर्जन का हुआ भव्य आयोजन क्षेत्र के गणेश चौक में 10 दिवसीय गरबा महोत्सव के उपरांत मंगलवार को श्री देव सेवा समिति एवं ग्रामवासियों की ओर से शोभायात्रा निकाली गई गणेश चौक से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा डीजे ढोल नगाड़े के साथ सभी ग्रामवासी उत्सा पूर्वक शामिल हुए शोभा यात्रा बस स्टैंड होते हुए बालाजी मंदिर पहुंची जहां लोगों ने शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वहीं यात्रा लालोलाई तालाब पर पहुंची जहां कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई वहीं गणेश वंदना कर महा आरती की गई तत्पश्चात गणेश जी को गणेश नाव में विराजित किया और जयकारों के साथ विसर्जन को निकले इस दौरान पंडेर थाना अधिकारी कमलेश कुमार,पटवारी राम सिंह,भूतपूर्व सरपंच महावीर प्रसाद शर्मा,मंच संचालन लक्ष्मीकांत लक्सकार विजय चस्टा,श्री देव सेवा समिति के हेमराज जाट,गोविंद कुमार धोबी,सुरेश माली,लाडुराम भाट,अजय सुवालका ,संकर तेली,राजाराम सुथार,सुशील,राज पालीवाल,समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।