मेले का आयोजन हुआ लाइन पुलिस रोड स्थित गणेश बाग में, श्रद्धालुओ की रही भीड़।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|बिना सूंड वाले कोट के गणेश जी का सोमवार को भव्य मेले का आयोजन लाइन पुलिस रोड स्थित गणेश बाग में हुआ इस मौके पर बूंदी शहर के हजारों नागरिकों ने मेले का आनंद लिया और भगवान गजानंद के दर्शन किए आज सवेरे से ही बिना सूंड वाले गणेश जी के दरबार में सजे धजे महिला पुरुष युवक यूतियों का आना प्रारंभ हुआ तरह-तरह के झूले खाने पीने की दुकान और कहीं तरह से रोमांचित करने वाले करतब दिखाने वाले लोग भी वहां पर उपस्थित रहे यह पारंपरिक एवं ऐतिहासिक मेला रियासत काल से ही सावन मास के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है ।
इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष भरत शर्मा उपाध्यक्ष गुरु चरण सिंह सचिव हीरालाल सैनी कोषाध्यक्ष बजरंग लाल प्रजापत सोहन सिंह रोहित शर्मा नंदलाल सैनी हरि सिंह भाटी चेतन पंचोली बंटी गौतम कालू कटरा देवराज गोचर मोहित शर्मा आदि लोग वहां पर उपस्थित रहे यह जानकारी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कीराड ने दी ।