ब्यावर — आगामी 4 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ आश्रम, पुष्कर राज में आयोजित होने वाले भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी क्रम में गणेश निमंत्रण एवं पूजन कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा विधिपूर्वक संपन्न किया गया।
सामूहिक विवाह आयोजन समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री दिनेश कुमार शर्मा ‘रास’ ने बताया कि भट बावड़ी स्थित श्री गणेश मंदिर में समिति अध्यक्ष नरेश कुमार गिल्याण ‘रास’ (अजमेर), आश्रम उपाध्यक्ष रामनिवास बबेरवाल (बड़ी पादु), कोषाध्यक्ष राधेश्याम इंदौरिया, राजाराम बबेरवाल, एवं बजरंगलाल बबेरवाल (बड़ी पादु) की उपस्थिति में पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूजन विधि का संचालन पंडित विष्णु प्रसाद शास्त्री द्वारा किया गया।
पूजन उपरांत समिति सदस्यों ने सलेमाबाद स्थित श्री श्री 1008 श्री निंबार्क पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री श्रीजी महाराज के दर्शन कर उन्हें सम्मेलन हेतु आमंत्रण पत्रिका भेंट की। श्रीजी महाराज ने आयोजन को अपना आशीर्वाद देते हुए सहर्ष निमंत्रण स्वीकार किया।
आयोजन को लेकर समिति के मार्गदर्शक एवं अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ आश्रम पुष्कर राज के अध्यक्ष ओमप्रकाश रामपुरिया के नेतृत्व में विभिन्न उपसमितियाँ तैयारियों में जुटी हुई हैं। कन्यादान हेतु समाजबंधुओं द्वारा विवाह सामग्री का सहयोग किया जा रहा है।
सम्मेलन के दौरान होने वाले समस्त भोजन प्रसादी का लाभ गौड़ शिरोमणि श्रद्धेय सोहनलाल कांकर (लालाजी महाराज), बागलकोट (कर्नाटक) द्वारा प्रदान किया जाएगा।
यह आयोजन समाज की एकजुटता, सहयोग एवं संस्कारों का प्रतीक बनेगा।


