रोपा। स्मार्ट हलचल|बिशनिया ग्राम पंचायत के गणेशपुरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पड़ रही ठंड को देखते हुए भामाशाह द्वारा सभी 85 छात्र-छात्राओं को ऊनी जर्सी, जूते एवं मोजे वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ विधिवत रूप से की गई।
इसी दौरान विद्यालय की पूर्व छात्रा अभिलाषा धाकड़ को NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर विद्यालय स्टाफ ने प्रशंसा की व सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित होकर अच्छे अंक लाने की प्रेरणा दी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशनिया पीईईओ एवं प्रधानाचार्य रामनिवास कोली रहे। विशिष्ट अतिथियों में पारोली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा लाल धाकड़, रामस्वरूप शर्मा, समाजसेवी भोपाल धाकड़
,जगदीश शर्मा बिशनिया
तथा महावीर लोहार उपस्थित थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद जैन ने भामाशाह एवं विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ाके की सर्दी में बच्चों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराना न केवल मानवीय पहल है, बल्कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास एवं नियमित अध्ययन के लिए प्रेरक कदम है।
समारोह में पीईईओ रामनिवास कोली, दुर्गा लाल धाकड़, महावीर लोहार (बिशनिया), रामस्वरूप शर्मा, भोपाल धाकड़, विद्यालय स्टाफ और सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


