गणेश्वर गांव को ताम्र रंग से रंगवाने के लिए जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
स्मार्ट हलचल।कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन। जिले के निकटवर्ती गणेश्वर गांव को तांबे के रंग से रंगवाने की मांग को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद भूदोली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया, एवं गणेश्वर गांव की मुख्य सड़कों को चौड़ी करके उनके बीच में डिवाइडर लगवाया जाए जिससे तीर्थ स्थली पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। गणेश्वर में अनेक देवी देवताओं के मंदिर हैं जिसमें हर समय सैकड़ो श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए धोक लगाने आते हैं। पूर्व में भी विनोद भूदोली द्वारा गणेश्वर, टपकेश्वर बालेश्वर धाम को पर्यटक स्थान में विकसित करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व राज्य मंत्री को भी ज्ञापन दिया था।