नीरज मीणा
स्मार्ट हलचल/मण्डावर।क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए मण्डावर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सूने मकानों के ताले तोड़कर नकदी-जेवरात पार करने और गांवों से पशु चोरी करने वाली गैंग के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी मानसिंह उर्फ नहने पुत्र हरबन्सी (भरतपुर) और भोजराज पुत्र विशम्बर (अलवर) शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन्होंने मण्डावर सहित आसपास के कई गांवों में दहशत फैला रखी थी।
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को पाखर निवासी श्याम शर्मा और उदयसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात बदमाशों ने उनके सूने मकान के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए हैं। इस पर एसपी सागर राणा और एएसपी हेमंत कलाल के निर्देशन में थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों की सूचना पर कड़ी मशक्कत के बाद 16 जनवरी को दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने गढ़ हिम्मतसिंह के एक स्कूल से इन्वर्टर की बैटरी चोरी करने, पाखर चौड़ाकी से पांच बकरियां और रसीदपुर क्षेत्र से भी पशु चोरी करने की वारदातें स्वीकार की हैं। इस पूरी कार्यवाही में कांस्टेबल गजेंद्र सिंह और पंकज कुमार की विशेष भूमिका रही। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है, जिससे कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।













