आईएसबीटी देहरादून में बीती 13 अगस्त की शाम को पंजाब निवासी एक किशोरी बदहवास हालत में मिली थी। सहमी किशोरी ने उस वक्त तो कुछ नहीं बताया लेकिन उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो उसने अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तान बताई।
जिसके बाद उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल आज सुबह बालिका निकेतन पहुंचीं। उन्होंने बीती रात सामने आए 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एसएसपी और जिला प्रोबेशन अधिकारी से जानकारी ली।
किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। किशोरी पंजाब की रहने वाली है। वह उस समय पंजाब से दिल्ली फिर मुरादाबाद ओर फिर देहरादून पहुंची थी। पटेलनगर इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान धर्मेंद्र कुमार उम्र 32 बुग्गावाला हरिद्वार, देवेंद्रकुमार उम्र 52 वर्ष भगवानपुर हरिद्वार, रवि कुमार उम्र 34 वर्ष नवाबगंज फरुखाबाद, राजपाल उम्र 57 वर्ष बुग्गावाला हरिद्वार, राजेश कुमार उम्र 38 वर्ष माजरा देहरादून के रूप में हुई है. इन सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है सभी पुलिस की हिरासत में है. SSP ने बताया कि लड़की के गांव का पता लगा लिया गया है. उसके माता-पिता जीवित हैं और उन्हें यहां बुलाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम जानकारी भी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
फिलहालन पुलिस की शक की सुई चालक और परिचालक पर है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि किस बस में किशोरी के साथ ये घटना हुई। पुलिस फिलहाल आईएसबीटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
रोडवेज के काउंटर से कर्मचारी को हिरासत में लिया
दून स्थित आईएसबीटी से शनिवार को पुलिस की टीम कर्मचारी को अपने साथ उठा ले गई। मामले की जानकारी तब मिली, जब मौके पर कैश जमा करने के लिए एक-एक परिचालक पहुंचने लगे, मगर वहां तैनात कर्मचारी गायब था। जानकारी ली तो पता चला कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। इसके बाद बड़ी संख्या में ड्राइवर-कंडक्टर आईएसबीटी चौकी पहुंच गए, जहां पता लगा कि किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच में पूछताछ के लिए कर्मचारी को पुलिस चौकी लाई। इसके बाद रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर चौकी से लौट आए। हिरासत में लिए कर्मचारी से रात 12 बजे से बाद तक पूछताछ जारी थी।